Copyright@PBChaturvedi प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ'

मंगलवार, 13 मार्च 2012

औरों से तो झूठ कहोगे

 प्रस्तुत है एक आत्मविश्लेषणात्मक ग़ज़ल ( बहर  :-फेलुन फेलुन फेलुन फेलुन फेलुन फेलुन फेलुन फा )  :-

औरों से तो झूठ कहोगे, ख़ुद को क्या समझाओगे।
तनहाई में जब तुम ख़ुद से, अपनी बात चलाओगे।

झूठ, फरेब, दगाबाजी, नफरत, बेइमानी, मक्कारी,
करते हो, छलते हो सबको; पर कबतक छल पाओगे।

कुछ लम्हें ऐसे आते हैं, इन्सां जब पछताता है,
ऐसे लम्हें जब आयेंगे, तुम भी बहुत पछताओगे।

जीने की खातिर दुनिया में, तुम ये करते हो माना,
लेकिन औरों को दुख देकर, क्या सुख से जी पाओगे।

चोट किसी को देते हो खुश होते हो लेकिन सुन लो,
खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

जान बचाने में जो सुख है, कोई कातिल क्या जाने,
तुम ये ‘अनघ’ करके देखो तो, एक नया सुख पाओगे।

Copyright@PBChaturvedi

47 टिप्‍पणियां:

  1. अच्छी ग़ज़ल, जो दिल के साथ-साथ दिमाग़ में भी जगह बनाती है।

    जवाब देंहटाएं
  2. चोट किसी को देते हो खुश होते हो लेकिन सुन लो,
    खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

    Bahut Umda...

    जवाब देंहटाएं
  3. सटीक कथ्य की बहुत सहज रूप में प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  4. औरों से तो झूठ कहोगे, ख़ुद को क्या समझाओगे।
    तनहाई में जब तुम ख़ुद से, अपनी बात चलाओगे।
    प्रसन्न बदन चतुर्वेदी साहब,खूब सूरत मतला ,makte का भी ज़वाब नहीं .पहली मुलाकत में ही आपके मुरीद हो गए ,

    जवाब देंहटाएं
  5. झूठ, फरेब, दगाबाजी, नफरत, बेइमानी, मक्कारी,
    करते हो, छलते हो सबको; पर कबतक छल पाओगे।


    जीने की खातिर दुनिया में, तुम ये करते हो माना,
    लेकिन औरों को दुख देकर, क्या सुख से जी पाओगे।

    चोट किसी को देते हो खुश होते हो लेकिन सुन लो,
    खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

    ..bahut sundar sarthak prastuti..

    जवाब देंहटाएं
  6. कुछ लम्हें ऐसे आते हैं, इन्सां जब पछताता है,
    ऐसे लम्हें जब आयेंगे, तुम भी बहुत पछताओगे।

    ... सुंदर गज़ल ...बहुत उम्दा सोच..

    जवाब देंहटाएं
  7. जीने की खातिर दुनिया में, तुम ये करते हो माना,
    लेकिन औरों को दुख देकर, क्या सुख से जी पाओगे।
    अच्छी गज़ल

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बढिया गजल है। बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी गजल है ... बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह! आजकल सक्रीय हैं। पढ़कर खुशी हुई।

    जवाब देंहटाएं
  11. मनभावन ....
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  12. जीने की खातिर दुनिया में, तुम ये करते हो माना,
    लेकिन औरों को दुख देकर, क्या सुख से जी पाओगे।

    अच्छे भाव, अच्छी शायरी।

    जवाब देंहटाएं
  13. जान बचाने में जो सुख है, कोई कातिल क्या जाने,
    तुम ये करके देखो कातिल, एक नया सुख पाओगे।
    beautiful lines.

    जवाब देंहटाएं
  14. जीवन संघर्ष ही तो है ! इसे जीने की कला चाहिए ! बहुत सुन्दर ! बधाई चतुर्वेदी जी !

    जवाब देंहटाएं
  15. औरों से तो झूठ कहोगे, ख़ुद को क्या समझाओगे।
    तनहाई में जब तुम ख़ुद से, अपनी बात चलाओगे।

    मतला कमाल का है । बहुत अच्छी ग़ज़ल ।

    जवाब देंहटाएं
  16. खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

    ग़ज़ल क्या है जीवन जीने का फलसफा है
    जो बाँध ले गाँठ हो जाये जीवन सुफला है ....

    जवाब देंहटाएं
  17. अच्छी रचना । गायन सुनकर एकबारगी तो लगा कि किसी बहुत पुरानी फिल्म का गीत है । ब्लाग पर आए अच्छा लगा ।

    जवाब देंहटाएं
  18. बेहतरीन सामयिक गज़ल....
    हर शेर दाद के काबिल है....!!

    जवाब देंहटाएं
  19. "झूठ, फरेब, दगाबाजी, नफरत, बेइमानी, मक्कारी,
    करते हो, छलते हो सबको; पर कबतक छल पाओगे"

    आंखिर कब तक ! ......
    सार्थक भाव....आभार.

    जवाब देंहटाएं
  20. हम सबका जीवन ऐसा ही है। परन्तु जीवन का स्पंदन आपके इन अनुभवों में ही है।

    जवाब देंहटाएं
  21. पहली बार आना हुआ आपके ब्लॉग पर...
    और वो भी सार्थक रहा.....
    कई रचनाएं पढ़ीं...और सब की सब बेहतरीन....!!

    जवाब देंहटाएं
  22. चोट किसी को देते हो खुश होते हो लेकिन सुन लो,
    खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

    जान बचाने में जो सुख है, कोई कातिल क्या जाने,
    तुम ये करके देखो कातिल, एक नया सुख पाओगे।

    vah bhai chaturvedi ji bilkul maja gaya .....bilkul shandar gajal.

    जवाब देंहटाएं
  23. चोट किसी को देते हो खुश होते हो लेकिन सुन लो,
    खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

    जान बचाने में जो सुख है, कोई कातिल क्या जाने,
    तुम ये करके देखो कातिल, एक नया सुख पाओगे।

    वाह वाह जीवन का सार समझा दिया इस गज़ल ने ।
    बेहतरीन ।

    जवाब देंहटाएं
  24. जीने की खातिर दुनिया में, तुम ये करते हो माना,
    लेकिन औरों को दुख देकर, क्या सुख से जी पाओगे।
    ........... बेहतरीन प्रस्तुति हेतु आभार.....

    जवाब देंहटाएं
  25. इस ग़ज़ल का हर एक शेर नगीना है .... इस शेर की जितनी दाद दी जाये उतनी ही कम....
    चोट किसी को देते हो खुश होते हो लेकिन सुन लो,
    खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

    जवाब देंहटाएं
  26. सभी शेर बहुत अच्छे. अर्थपूर्ण और संदेशप्रद. शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत सही कहा है....
    दर्द देने में मजा कहा...
    दर्द बांटने मे मजा है..
    बेहतरीन भाव अभिव्यक्ति.....

    जवाब देंहटाएं
  28. चोट किसी को देते हो खुश होते हो लेकिन सुन लो,
    खुश ज्यादा होओगे किसी के, चोट को जब सहलाओगे।

    बहुत सार्थक आत्मविश्लेषण...

    मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  29. बेहद खूबसूरत गज़ल....

    हर शेर लाजवाब...
    दरअसल पूरा ब्लॉग काबिले तारीफ़...
    आज पहली बार आना हुआ..

    सादर.
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत ही लाजवाब गज़ल ... हर शेर छा गया ... सीधे दिल को जाती है ...

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत बेहतरीन रचना....

    जवाब देंहटाएं
  32. बहुत सुंदर ग़ज़ल,बहुत अच्छी प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत हि बढिया गज़ल जो आत्म विष्लेषण के लिए उत्प्रेरित कर रही है|
    अपने ब्लॉग पर आपकी टिपण्णी पर आपको क्लिक किया और यहाँ मुझे खजाना मिल गया
    पूरा का पूरा ब्लॉग जोरदार है|आपके मुखाग्र वृन्द से गाए गीत गज़ल एवं भजन
    पूरी तरह भाव विभोर कर देने वाली है|

    जवाब देंहटाएं