Copyright@PBChaturvedi प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ'

शनिवार, 25 अप्रैल 2009

आप की जब थी जरूरत आप ने धोखा दिया

आप की जब थी ज़रूरत, आप ने धोखा दिया।
हो गई रूसवा मुहब्बत, आप ने धोखा दिया।


बेवफ़ा होते हैं अक्सर, हुश्नवाले ये सभी;
जिन्दगी ने ली नसीहत, आप ने धोखा दिया।


खुद से ज्यादा आप पर मुझको भरोसा था कभी;
झूठ लगती है हकीकत, आप ने धोखा दिया।


दिल मे रहकर आप का ये दिल हमारा तोड़ना;
हम करें किससे शिकायत, आप ने धोखा दिया।


पार जो करता 'अनघ' माझी, डुबाने क्यों लगा;
कर अमानत में ख़यानत, आप ने धोखा दिया।

Copyright@PBChaturvedi

9 टिप्‍पणियां:

  1. दिल मे रहकर आप का ये दिल हमारा तोड़ना;
    हम करें किससे शिकायत,आप ने धोखा दिया।

    अच्छा लिखा है आपने और सत्य भी , शानदार लेखन के लिए धन्यवाद ।

    चन्द्र मोहन गुप्त

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्‍छी गज़ल थी, बहुत अच्‍छा गला आपके ब्‍लाग पर आ कर भी।

    जवाब देंहटाएं
  3. दिल मे रहकर आप का ये दिल हमारा तोड़ना;
    हम करें किससे शिकायत,आप ने धोखा दिया।
    bahut khoob!!

    जवाब देंहटाएं
  4. ठान ले तो जर्रे जर्रे को थर्रा सकते है । कोई शक । बिल्कुल नही .....
    बेवफ़ा होते हैं अक्सर, हुश्नवाले ये सभी;
    जिन्दगी ने ली नसीहत, आप ने धोखा दिया....
    bahut badhiya sir gaate aur gungunaate rahiye..

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत शुक्रिया आपकी टिपण्णी के लिए!
    आपने बहुत ही सुंदर ग़ज़ल लिखा है!

    जवाब देंहटाएं
  6. मुझे ज़िन्दगी से गिला ऱहा,
    मेरी ज़िन्दगी से बनी नहीं,

    मैं खडा हूं ऐसे मकाम पर,
    जहां हसरतों की कमी नही...

    जवाब देंहटाएं