Copyright@PBChaturvedi प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ'

रविवार, 30 अगस्त 2009

बात करते हैं हम मुहब्बत की

बात करते हैं हम मुहब्बत की, और हम नफ़रतों में जीते हैं।
खामियाँ गैर की बताते हैं, खुद बुरी आदतों में जीते हैं।

चाहते हैं सभी बढ़ें आगे, तेज रफ़्तार जिन्दगी की है,
भागते दौड़ते जमाने में, हम बड़ी फ़ुरसतों में जीते हैं।

आज तो ग़म है बेबसी भी है, जिन्दगी कट रही है मुश्किल से,
आने वाला समय भला होगा, हम इन्हीं हसरतों में जीते हैं।

आज के दौर में कठिन जीना और आसान है यहाँ मरना,
कामयाबी बडी़ हमारी है, हम जो इन हालतों में जीते हैं।

चीज जो मिल गई वो मिट्टी है और जो खो गया वो सोना था,
जो ‘अनघ’ चीज मिल नहीं सकती, हम उन्हीं चाहतों में जीते हैं।
 

Copyright@PBChaturvedi

कृपया बनारस के कवि/शायर, समकालीन ग़ज़ल [पत्रिका] में नई ग़ज़लें 
जरूर देंखे ... और टिप्पणी भी दें...

17 टिप्‍पणियां:

  1. आज के दौर मे जीना है कठिन,और मरना बडा़ आसान हुआ;
    कामयाबी बडी़ हमारी है , जो ऐसी हालतों में जीते हैं ।

    बहुत खूब कहा है प्रसन्न जी...बधाई..
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  2. "आज तो ग़म है बेबसी भी है,जिन्दगी कट रही है मुश्किल से;
    आने वाला पल अच्छा होगा , हम इन्हीं हसरतों में जीते हैं ।"

    यही आशा जीने को प्रेरित करती रहती है । खूबसूरत रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सही है बात मोहब्बत की और जीना नफरत में .,तेज़ रफ्तार और फुर्सत एक अच्छा व्यंग्य ,तीसरा शेर उत्साह वर्धक ,सही है घबराते थे मरने से वो अब जीने से डरते हैं ,सही है घर की मुर्गी दाल बराबर

    जवाब देंहटाएं
  4. आज तो ग़म है बेबसी भी है,जिन्दगी कट रही है मुश्किल से;
    आने वाला पल अच्छा होगा , हम इन्हीं हसरतों में जीते हैं
    वाह,खूबसूरत रचना

    जवाब देंहटाएं
  5. sunder andaaz bayan karne ka aaj ki sachchai yahi hai.shubhkamnayen.

    जवाब देंहटाएं
  6. जो हमें चीज मिल नहीं सकती ,हम उन्हीं चाहतों में जीते हैं ।

    जीवन की परिपूर्णता उसकी अत्रप्ति मे ही है..खूबसूरत गज़ल चतुर्वेदी जी!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर रचना लिखी आप ने धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  8. आज के दौर मे जीना है कठिन,और मरना बडा़ आसान हुआ;
    कामयाबी बडी़ हमारी है , जो ऐसी हालतों में जीते हैं ।


    bahut khoob..... ati sunder

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह बहुत खुब, दिल को छू गयी आपकी ये रचना,। लाजवाब

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुंदर भाव और अभिव्यक्ति के साथ लिखी हुई आपकी ये शानदार रचना दिल को छू गई!

    जवाब देंहटाएं
  11. आज तो ग़म है बेबसी भी है,जिन्दगी कट रही है मुश्किल से;
    आने वाला पल अच्छा होगा , हम इन्हीं हसरतों में जीते हैं ।..bahut achha likha aapne..

    जवाब देंहटाएं
  12. आज के एक आम इन्सान के मनोभावों को आपने शब्दों का बढिया जामा पहनाया है |

    सरल और सुन्दर अविव्याक्ती |

    जवाब देंहटाएं
  13. 'आज के दौर मे जीना है कठिन,और मरना बडा़ आसान हुआ;
    कामयाबी बडी़ हमारी है , जो ऐसी हालतों में जीते हैं ।'
    वाह! वाह! वाह!
    बहुत हि उम्दा शेर कहा है आप ने..
    ग़ज़ल खूब कही है प्रसन्न जी आप ने.

    कभी आप अपनी आवाज़ में भी कुछ जरुर सुनाईये.

    [मेरे ब्लॉग पर आप की टिप्पणी मिली बहुत बहुत आभार.]

    जवाब देंहटाएं
  14. जो पाया नहीं वाही सोना था ..इंसानी फितरत की अच्छी तस्वीर बनाई है आपकी कविता ने ...आभार ..!!

    जवाब देंहटाएं
  15. बात करते हैं हम मुहब्बत की,और हम नफ़रतों में जीते हैं ।
    खामियाँ गैर की बताते हैं ,खुद बुरी आदतों में जीते हैं ।

    sahi baat kahi hai aapne ....

    'आज के दौर मे जीना है कठिन,और मरना बडा़ आसान हुआ;
    कामयाबी बडी़ हमारी है , जो ऐसी हालतों में जीते हैं ।'

    waah ji tabhi aajkaj kal suicide case jyada najaar aa rahe hai ....sab aapki nazmon ki dua hai ....!!

    जवाब देंहटाएं
  16. PV ji,
    thanks for viviting my blog...
    ur ghazal is amazing....
    pls keep on coming...
    i m becoming ur follower..

    जवाब देंहटाएं