दिल का कहना जरूर माना करो।
ख़ुद को ख़ुद से ख़फ़ा किया ना करो।
चीज कोई अगर तुम्हें चाहिए ,
ख़ुद को उसके लिए दीवाना करो।
जब भला तुम किसी का कर न सको ,
तुम किसी का कभी बुरा ना करो।
आजमाते रहे इसे क्यों भला,
बन्द अब दिल को आजमाना करो।
झूठी तारीफ़ सामने जो करे,
उसको अपना कभी न जाना करो।
तुममें भी है खुदा यकीं ये करो,
तुम ‘अनघ’ यूं खु़दा-खु़दा ना करो।
Copyright@PBChaturvedi
***** पुराने ब्लॉगों, पत्रिकाओं, अख़बारों में प्रकाशित एवं कुछ नई गज़लें *****
Copyright@PBChaturvedi प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ'
!->
शनिवार, 11 जुलाई 2009
दिल का कहना जरूर माना करो
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मित्रों ! एक रचना अपनी आवाज में प्रस्तुत कर रहा हूँ जिसे आप पहले पढ़ चुके हैं , इस रचना का संगीत-संयोजन भी मैंने किया है | आप से अनुरोध है कि...
-
मित्रों ! एक पूर्वप्रकाशित रचना अपनी आवाज में प्रस्तुत कर रहा हूँ , इस रचना का संगीत-संयोजन और चित्र-संयोजन भी मैंने किया है | आप से अनुरोध ...
-
प्रस्तुत है एक रचना जो आशा है कि आप को अवश्य पसन्द आयेगी :- ना कभी ऐसी कयामत करना। यार बनकर तू दगा मत करना। जब यकीं तुमपे कोई भी कर ले, ना...
जब भला तुम किसी का कर न सको ,
जवाब देंहटाएंतुम किसी का कभी बुरा ना करो।
बहुत सुंदर कविता लिखी आप ने
धन्यवाद
वाह जी बहुत सुन्दर, अगर कुछ पाना है तो उसके लिए अपने आप को दीवाना करना बहुत जरुरी है!!
जवाब देंहटाएंवकील साहेब |सुनो सब की करो मनकी _कुछ पाना है तो उस हेतु अपने को समर्पित करदो _किसी का बुरा मत करो _अपने आप को कहाँ तक आजमाओगे_झूंठी तारीफ मत सुनो और अपने अन्दर ही ईश्वर को तलाशो |सुंदर ग़ज़ल
जवाब देंहटाएंचीज कोई जो तुमको पानी है ,
जवाब देंहटाएंख़ुद को उसके लिए दीवाना करो
कुछ paane के लिए......deevaangi jaroori है............ लाजवाब लिखा है
Bahut pyare sher kahen hain.
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
जब भला तुम किसी का कर न सको ,
जवाब देंहटाएंतुम किसी का कभी बुरा ना करो।
बहुत अच्छी सीख दी है आपने....बेहतरीन ग़ज़ल...बधाई..
नीरज
सुन्दर ग़ज़ल है.
जवाब देंहटाएंतुममें भी इक खु़दा तो रहता है,
तुम हमेशा खु़दा-खु़दा ना करो।
ये शेर बहुत पसंद आया.
सुन्दर ग़ज़ल के सभी शेर पसंद आये.
जवाब देंहटाएंबधाई.
'तुममें भी इक खु़दा तो रहता है,
जवाब देंहटाएंतुम हमेशा खु़दा-खु़दा ना करो। '
-बहुत खूब.
वाह क्या बात है! ग़ज़ल के सभी शेर मुझे बेहद पसंद आया! लिखते रहिये!
जवाब देंहटाएंआज आपके ब्लॉग पर बहुत दिनों बाद आना हुआ. अल्प कालीन व्यस्तता के चलते मैं चाह कर भी आपकी रचनाएँ नहीं पढ़ पाया. व्यस्तता अभी बनी हुई है लेकिन मात्रा कम हो गयी है...:-)
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह उत्कृष्ट रचना...बधाई स्वीकारें...
नीरज